Ganesh-Moon Story - Hindi – Rosebazaar India

Watch us on Shark Tank!

Ganesh-Moon Story - Hindi

Ganesh Chaturthi, Vinayaka Chaturthi, Ganesha, Ganesh stories

गणेश जी एक बार रात को अपने मूषक पर सवार होकर खेल रहे थे.  इस दौरान मूषकराज को अचानक एक सांप दिखा जिसे देखकर वे डर के मारे उछल पड़े जिसकी वजह से उनकी पीठ पर सवार गणेश जी भूमि पर जा गिरे.

गणेश जी तुरंत उठे और उन्होंने उठकर देखा कि कोई उन्हें देख तो नहीं रहा. ठीक इसी वक्त उन्होंने वहां किसी के हंसने की आवाज सुनी, यह चंद्रदेव थे. चंद्रदेव ने गणेश जी का उपहास उड़ाया जिसकी वजह से गणेश जी नाराज हो गए.

गणेश जी ने चंद्रदेव से कहा, "मेरी मदद करने जगह तुम मेरी विवश्ता का मजाक उड़ा रहे हो. मैं तुम्हें श्राप देता हूं कि आज के बाद तुम्हारी रोशनी जाती रहेगी और कोई भी तुम्हें देख नहीं पाएगा."

इसके बाद सभी देवों ने गणेश जी को समझाया और चंद्रदेव ने भी उनसे क्षमा मांगी. गणेश जी ने चंद्रदेव को क्षमा तो कर दिया लेकिन कहा कि मैं अपना श्राप वापस नहीं ले सकता. महीने में एक बार ऐसा  होगा जब आपकी सारी रोशनी चली जाएगी और फिर धीर-धीरे प्रतिदिन आपका आकार बड़ा होता जाएगा और माह में एक बार आप पूर्ण रूप में दिखाई देंगे.

धार्मिक मान्यता है कि तभी से चंद्रमा घटता-बढ़ता है. यह दिन चतुर्थी का दिन था. गणेश जी ने कहा कि मेरे वरदान के कारण आप दिखाई अवश्य देंगे, लेकिन इस दिन कोई भी अगर आपके दर्शन करेगा तो उसे अशुभ फल की प्राप्ति होगी. ताकि लोगों को यह बात स्मरण रहे. कहा जाता है तभी से चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन वर्जित माने गए हैं.

Source:https://www.abplive.com/lifestyle/religion/do-not-see-the-moon-on-ganesh-chaturthi-day-know-what-is-the-reason-1531449

Leave a comment

Name .
.
Message .

Please note, comments must be approved before they are published